भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल शहरों में कोरोनावायरस के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है परंतु कोरोना वायरस का इन्फेक्शन नए-नए जिलों में पहुंच रहा है और पुराने जिलों में बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का 36वां ठिकाना झाबुआ जिला है। यहां पहला मरीज मिला है। पूरे प्रदेश में कुल 114 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार मरीजों की कुल संख्या 3252 हो गई है।
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस आज तक
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलिटिन दिनांक 7 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3252 हो गई थी। इनमें से 1589 अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। 239 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें इंदौर में 195, भोपाल में 23, उज्जैन में 16, जबलपुर में एक, खंडवा में दो, देवास में एक और ग्वालियर में एक शामिल है। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के इंफेक्शन के कारण अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1231 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।