सचिन अतुलकर को उज्जैन एसपी के पद से हटाया, तीन जिलों के एसपी बदले
भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में आउट ऑफ कंट्रोल हुए कोरोनावायरस के कारण 2 दिन पहले शशांक मिश्रा IAS को उज्जैन कलेक्टर के पद से हटा दिया था और अब सचिन अतुलकर IPS को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के पद से हटा दिया। 

इसके साथ ही गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने 3 जिलों के एसपी सहित कुल 5 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को उज्जैन का नया एसपी बनाया गया है। सिद्धार्थ चौधरी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस अधीक्षक मंदसौर बनाकर भेजा गया है।

कांग्रेस MLA कुणाल चौधरी के भाई हितेश चौधरी को मंदसौर से हटाकर SP रेल बनाया

मंदसौर के एसपी हितेष चौधरी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि आईपीएस हितेश चौधरी कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई हैं। अब उनको एसपी रेल भोपाल बनाया गया है। इस पद पर विराजमान राकेश सगर को पुलिस अधीक्षक आगर मालवा बनाकर भेजा गया है।